आधी रात तक नाबालिग गायब थी तलाश की तो आसिफ के घर मिली, पिपलियामंडी में दुष्कर्म का मामला,आरोपी अरेस्ट
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 3, 2022, 3:47 pm

मंदसौर। पिपलियामंडी में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। देर रात तक बालिका घर पर नहीं आई तो परिजनो को शंका हुई। किसी ने बताया कि शाम को आसिफ के घर की तरफ बालिका जा रही थी। आरोपी आसिफ पिता सलीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी झोपडी पटटी पिपलियामंडी के घर गए तो आसिफ की मां ने घर पर होने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने देखा तो बालिका घर के अंदर थी। बालिका ने बयान दिए कि आरोपी ने बहला—फुसला कर आरोपी ने उसे बुलाया और घर पर दुष्कर्म किया। आरोपी की मां ने भी आरोपी का साथ दिया। आज दोपहर को आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर एकत्रित हो गए और प्रदर्शन किया। टीआई नरेंद्रकुमार यादव ने बताया कि लोगों को समझाइश दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved