मादक माफियाओं के खिलाफ मुहिम: मंदसौर—नीमच जिले 300 किलो डोडाचूरा जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 3, 2022, 5:39 pm

नीमच—मंदसौर। सीएम शिवराजसिंह चौहान के माफिया अभियान के तहत पुलिस का मादक पदार्थ माफियाओं, तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गुरूवार को मंदसौर व नीमच जिले में दो कार्रवाई सामने आई है। नारायणगढ पुलिस ने एक क्विंटल डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को पकडा है वहीं रतनगढ पुलिस ने दो क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है, यहां पर तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए।

कार से की जा रही थी डोडाचूरा की तस्करी—
नारायणगढ थाने के बूढा चौकी प्रभारी अभिषेक बौरासी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में डोडा चुरा तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने नापाखेड़ा जोधापीपलिया रोड़ा पर घेराबंदी करते हुए कार क्रमांक RJ27UB9243 को रोककर तलाशी लेने के दौरान कार में रखा 100 किलो ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके से कार चालक नरेंद्र सिंह पिता ईश्वर सिंह कछावा सोंधिया राजपूत निवासी आरडी नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध डोडाचूरा को अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास नाहरगढ़ से लेकर आया था और सुसनेर निवासी किसी मोनू नाम के शख्स को देने जा रहा था।
लावारिस हालात में मिला दो क्विंटल डोडाचूरा—
नीमच जिले की रतनगढ थाना पुलिस ने बीती रात को काकरिया तलाई बैगू रोड़ ग्राम बरखेड़ा गुर्जर फंटे पर नाकाबन्दी की। इस दौरान ग्राम काकरिया तलाई की और से एक बिना नम्बर सफेद स्कार्पियों आती दिखी। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया। वाहन चालक पुलिस को देख वाहन को तेजगति से चलाकर बैगू रोड़ तरफ भागने लगा। जिसका पीछा कर घेराबन्दी की। लेकिन वाहन चालक वाहन छोड़ जंगल व खेतों में भागा। जिसका पीछा फोर्स के द्वारा किया। पर चालक खेतों व जंगलों की आड़ व अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ। उक्त स्कार्पियों की तलाशी लेने पर उसमे 10 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved