मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवरप्रदा के पूर्व सरपंच दिनेश औड के खिलाफ पुलिस ने अपहरण कर बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पूर्व सरपंच दिनेश औड विधायक देवीलाल धाकड का नजदीकी बताया जा रहा है, अब वह रसूख के दम पर फरार है। पीडित महिला को वह भवानीमंडी ले गया और वहां पर लगातार पंद्रह दिनों से उसके साथ रेप करता रहा। आरोपी दिनेश की पत्नी निर्मदाबाई और साला यशपालसिंह भवानीमंडी पहुंचे, वहां पर दिनेश के साथ महिला देखकर पत्नी निर्मदाबाई बिफर पडी और पति से विवाद हुआ और पीडिता के साथ निर्मदाबाई और यशपाल ने मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।