चित्तोडगढ जिले की भदेसर पुलिस ने 4 क्विंटल डोडाचूरा पकडा,पिकअप छोड भागे आरोपी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 3, 2022, 8:01 pm

चित्तोडगढ। भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से चार क्विंटल डोडाचूरा जप्त किया जबकि गाड़ी में बैठे ड्राइवर और उसका दोस्त मौके से भाग निकले। आरोपियों ने दूर से ही पुलिस को देख लिया था, लेकिन रास्ता सही नहीं होने के कारण गाड़ी को मोड़ नहीं पाया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भदेसर थाना अधिकारी शंकरलाल राव मय जाब्ता शिवदानपुरा उर्फ गोरों का खेड़ा नर्सरी में जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचकर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान गौरव का खेड़ा नर्सरी की तरफ से इस सफेद रंग की पिकअप बोलेरो गाड़ी आती दिखाई थी। गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने जैसे ही पुलिस जाब्ता देखा तो नाकाबंदी से 100 मीटर पहले गाड़ी रोक कर वापस पीछे की तरफ लेने लगा। रास्ता सकड़ा होने और रास्ते की किनारे झाड़ियां ज्यादा होने के कारण पिकअप को घुमा नहीं पाया। ड्राइवर के साथ उसका एक अन्य साथी भी था, जो गाड़ी से उतर कर भाग निकले। संदिग्ध लगने पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 20 प्लास्टिक के कट्टे मिले। खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा था। तौल करने पर हर कट्टे में 20 किलो डोडाचूरा भरा था। यानी कुल 4 क्विंटल डोडाचूरा भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी और डोडाचूरा जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस गाड़ी नंबर और चेचीस नंबर से गाड़ी के मालिक का पता करेगी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved