चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की शंभुपुरा थाना पुलिस ने 4 क्विंटल 7 किलो डोडाचूरा की खेप पकडी है, जो कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले से भरी गई थी। थाना अधिकारी नेतराम ने बताया कि थाना सर्कल में गश्त के दौरान मीणो का कंथारिया से बिलोदा की तरफ जाने वाले रोड पर एक कार को रोका गया। ड्राइवर ने कार को स्लो कर अचानक स्पीड बढ़ाकर भाग निकला। स्कॉर्पियो के पीछे से एक और गाड़ी आती नजर आई। स्कॉर्पियो के पास आने पर पुलिस ने अपनी जीप को आड़े लगा दिया। ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। स्कॉर्पियो की तलाशी में कट्टे में भरा डोडाचूरा मिला। वजन करने पर 4 क्विंटल 7 किलोग्राम था। ड्राइवर ने अपना नाम भदेसर निवासी रतन सिंह पुत्र बाघ सिंह राजपूत बताया। उसने बताया कि आगे चल रही कार रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल गाडरी की थी। दोनों नीमच क्षेत्र से डोडाचूरा भरकर ला रहे थे। पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर दूसरी गाड़ी के चालक को नामजद कर लिया है। पुलिस टीम में हैड कॉन्स्टेबल सकेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल हरफूल, योगेन्द्र कुमार, मंगल सिंह, संदीप और गजेन्द्र सिंह शामिल थे।