सब इंसपेक्टर झांसे में लेकर बनाता था मादक पदार्थों के प्रकरण,साथ में रखता था मुखबिर,खुद करते थे तस्करी, मंदसौर एसपी ने किया निलंबित
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 4, 2022, 7:27 pm

मंदसौर। गरोठ थाने में पदस्थ सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत को एसपी अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। सब इंसपेक्टर साथ में एक मुखबिर रखता था और खरीददार खुद बनते थे और अफीम या डोडाचूरा, एमडी के प्रकरण बनाते थे और उनमें जमकर पैसा वसूलते थे। पिछले माह डिंगाव के एक व्यक्ति से एमडी ड्रग्स में नाम आने का बताकर करीब 25 लाख की वसूली सब इंसपेक्टर कुमावत ने की थी, यह मामला वित्त मंत्री जगदीश देवडा तक पहुंचा और उन्होंने एसपी से बात कही। बाद में सब इंसपेक्टर ने संबंधित को पैसे लौटाए। यह मामला हुआ  ही था कि बीते दिनों पुलिस पर हमले का मामला सामने आया था। जानकारी में आया कि सब इंसपेक्टर मुल्तानपुरा के एक शाहिद खान को हमेशा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण बनाने के लिए बतौर साथ में रखता था और उसे खरीदार बनाकर मादक पदार्थ पकडते थे। शाहिद खुद एक तस्कर है, जिसे साथ में रखकर खुद पार्टी बनकर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण बनाए जा रहे थे। इन्हीं दो कारणों की जांच हुई और जांच के बाद सब इंसपेक्टर को निलंबित कर दिया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved