तहसीलदार ने नामांतरण की ऐवज मांगी 50 लाख की रिश्वत, पटवारी का आडियो वायरल,दोनों संस्पेड
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 5, 2022, 7:32 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले में भ्रष्टाचार के मामले तेजी से बढ  रहे है। नपा में नामांतरण के मामले को लेकर दो नगरपालिका कर्मी ट्रेप हुए है तो वहीं राजस्व विभाग के तहसीलदार और पटवारी भी निलंबित हो गए है।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसीलदार को शुक्रवार की देर शाम निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया में नामांतरण करने के लिए पटवारी और एक अन्य दलाल के बीच 50 लाख में सौदे की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उज्जैन आयुक्त संदीप यादव के आदेश पर तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को निलंबित कर दिया गया इसके बाद पटवारी के भी निलंबन के आदेश जारी हो गए।आदेश के अनुसार मल्हारगढ़ आयुक्त संदीप यादव को पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष पति सुनील देवरिया ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद आयुक्त उज्जैन ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के निलंबन आदेश जारी किया।

6 बीघा जमीन के नामांतरण करने के 50 लाख मांगे—
वायरल हुए ऑडियो में पिपलियामंडी के हल्का नम्बर 32 के पटवारी दिग्विजय सिंह और किसी दलाल के बीच नामांतरण करने के बदले 50 लाख की लेनदेन का सौदा होने की बातचीत हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved