रतलाम।सैलाना में जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मिला। वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने पटवारी राजेश सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया। हल्का नंबर 16, 21 पर पदस्थ पटवारी राजेश सोनी ने नामांतरण किए जाने को लेकर सरवन थाना क्षेत्र के एक किसान से रिश्वत मांगने का वीडियो कलेक्टर को मिला। किसान ने पटवारी को 5 हजार रुपए दिए।