मंदसौर।शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम और सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए बरामद किया गया है । मामले में राजस्थान के एक युवक युवती को गिरफ्तार किया है । थाना शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शहर के 10 नंबर नाका महू नीमच हाईवे के निकट से मंसूब पिता दादू अजमेरी उम्र 21 साल निवासी गादोला थाना राठ आंजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान व उसकी महिला साथी आरोपियां निवासी पान मोड़ी थाना रचना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को मौके गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और 130 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए पॉवडर बरामद किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ किससे लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे ।