निम्बाहेडा। एटीएस उदयपुर की टीम नीमच के एक युवक के माबाईल नंबर सॉविलांस पर डालकर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। युवक अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त में लिप्त होने की जानकारी एटीएस को मिली थी। एटीएस की सूचना पर नीमच बघाना निवासी रोहित पिता राजेंद्रसिंह सौंधिया उम्र 22 वर्ष को निम्बाहेडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल मिली है, जिसे वह नीमच से ही लाया था। पुलिस की नाकेबंदी को देखकर आरोपी रोहित ने बाइक तेज दौडाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने पकड लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।