15 लाख का ऑफर लेकर पहुंचा था मंदसौर के पिपलियामंडी का भाजपा नेता,पटवारी—दलाल में घूस की रिकार्डिंग में दो दल्लों के नाम भी उजागर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 7, 2022, 4:10 pm

मंदसौर। पटवारी और एक दलाल की घूस का आॅडियो रिकार्डिंग सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने मल्हारगढ तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल और पिलियामंडी के क्षेत्रिय पटवारी दिग्विजयसिंह चुंडावत को निलंबित कर दिया है। इस आॅडियोकांड के बाद राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। पटवारी और एक दलाल के बातचीत के आॅडियो में दो अन्य व्यक्तियों के नामों का जिक्र हो रहा है। आखिर कौन है केपीसिंह और गोविंद। जानकारी के अनुसार केपीसिंह भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है और मुंदेडी का रहने वाला है। वहीं गोविंद पिपिलयामंडी का ही है और मूल गांव का नाम लिम्बावास है।  केपीसिंह और गोविंद का नाम पटवारी खुद ले रहा है और पटवारी के मुताबिक ये दोनों उसके पास 15 लाख रूपए का आॅफर लेकर गए थे। सूत्र बताते है कि केपी सिंह सत्ता की आड में जमकर दलाली कर रहा है और तहसीलदार और पटवारियों से काम बनवाने के नाम पर जमीन संबधित मामलों में दलाली करता आया है। केपीसिंह के कारनामों के कारण क्षेत्र में भाजपा बदनाम हो रही है। केपीसिंह और भू माफिया गोविंद की जोडी मल्हारगढ तहसील में अपने दलाली के कारनामों को अंजाम दे रही है। पटवारी का आॅडियो वायरल होने के बाद इन दोनों दलालों के  चेहरो से भी नकाब उतर गया है। पटवारी और तहसीलदार पर तो कार्रवाई हो गई, क्या भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले केपीसिंह और गोविद जैसे दलालों पर कार्रवाई प्रशासन करेगा। क्या केपीसिंह की वजह से पिपलियामंडी में भाजपा की हो रही किरकिरी पर पार्टी के नेता ध्यान देंगे।एक तरफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वहीं भाजपा से जुडा हुआ पदाधिकारी पिपलियामंडी में कुछ दलाली मिल जाए, उसके चक्कर में भ्रष्टाचार को बढावा दे रहा है।

वायरल ऑडियो के कुछ अंश—
पटवारी - इतना कर दो कि आदमी का मुंह वैसे ही बंद हो जाए
दलाल - आप बोलो
पटवारी - यह फालतू में दूसरे लोग ही कमाएंगे
दलाल - मैंने यही तो बोला कि लोग खिलाएंगे अपन कमाएंगे
पटवारी - मेरा भी यही कहना है... गाली*%&# यह 15 तक का ऑफर देकर आ गए तब भी वह ,,,,,(तहसीलदार) नहीं मान रहे हैं,,,, अगर 25 कर दे तो,,,
दलाल - कर दो
पटवारी - साहब अगर 25 पूरे ले लेंगे तो अपन क्या करेंगे यह बताओ
दलाल - मैं पार्टी से बात कर लेता हूं, 25 लाख रुपए में काम डन हो रहा है क्या
पटवारी - 15 लाख का ऑफर लेकर केपी और गोविंद दोनों ऑफिस आए थे साहब ने उन्हें मुंह पर मना कर दिया
साहब की इच्छा है कि इतना बड़ा काम है 6 बीघा जमीन है 50 लाख की मांग कर रहे हैं। अब आप 25-30 साहब को दे दो तो अपने क्या बचेंगे
दलाल - फिर अपन बैठ कर बात करते हैं....25 साहब को चाहिए तो आपको कितने चाहिए यह बताओ....
पटवारी - जो आप बताओ वो ठीक है
दलाल - आप ही बताओ मैं क्या बोलूं.. आप साफ-साफ बताओ
पटवारी - 25 में अपन दोनों रह जाएंगे और क्या..
दलाल.- 50 चाहिए।
पटवारी - 50 ले लेते हैं 25 में अपन दोनों रह जाएंगे... 25 की मैं साहब से बात कर लेता हूं.. 25 से ज्यादा साहब को बोल दूंगा कि अब ज्यादा मत खींचो
दलाल - पावती बना कर दोगे।
पटवारी - आदेश होने के बाद तो पावती और खसरा नकल ऑनलाइन निकल जाएगी।
दलाल - कब्जे का क्या होगा।
पटवारी - कब्जे की कोई बात नहीं है केवल नामांत्रण कराने की बात है..

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved