बडे खनन कारोबारी शेर खान की मौत के बाद अरबों की प्रापर्टी हडपने की साजिश! रेप के घटनास्थल की जगह निकला मुर्गीपालन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 7, 2022, 7:29 pm

चित्तोडगढ। चित्तोडगढ के सबसे बडे खनन कारोबारी शेर खान के पुत्र जावेद खान पर शंभूपुरा थाने में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, इस मामले में रोज नए खुलासें हो रहे है। पहले तो दोनों युवतियां प्रकरण दर्ज करवाने के बाद गायब हो गई, कोर्ट में 164 के बयान दर्ज होना थे, उस दिन नहीं पहुंची और उसके परिजनों ने कीडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवाई तो युवतियां अचानक थाने पहुंच गई। युवतियों ने जिस जगह खंडरनुमा जगह पर रेप होना बताया है, पुलिस वहां पहुंची तो वहां पर मुर्गीपालन हो रहा था। हाईप्रोफाईल रेप के मामले को प्रसिद्ध खनन कारोबारी शेर खान की प्रापर्टी से जोडकर भी देखा जा रहा है। कहीं शेर खान के बेटो पर दबाव बनाने का षडयंत्र तो नहीं रचा गया है। मीडिया के समक्ष शेर खान के बेटे जावेद खान ने कई खुलासा किया है। उनका साफ कहना है कि कुछ रिश्तेदार लोग कारोबार को छिनना चाहते है और इसलिए वे साजिश के तहत उन्हें फंसा रहे है।
खंडरनुमा स्थान नहीं पोल्ट्री फॉर्म निकला—
खनन कारोबारी सावा निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद शेर खान के खिलाफ़ दो युवतियों ने 28 अक्टूबर को रेप का मामला दर्ज करवाया। मामले में यह बताया गया कि जावेद खान ने एक साल पहले खंडहरनुमा बिल्डिंग में ले जाकर दोनों युवतियों के साथ एक ही दिन में रेप होना बताया। जब रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए गई तो वहां पर एक बाड़े में मुर्गी पालन हो रहा था। वहां पर देखरेख कर रहे हैं व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पिछले कई सालों से मुर्गी पालन का काम करता है।
जमीन, जायदात और पैसों पर नजर— बेटे ने लगाए आरोप—
जावेद खान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका पैसा और चित्तौड़ की खराब राजनीति के कारण आज उन पर भी आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि चित्तौड़ की सियासत राजनीति के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। जावेद ने 3 महिलाओं सहित चार जनों पर शंभूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जावेद ने कहा कि उनके पिता शेरखान चित्तौड़ के बड़े खनन व्यवसायी थे, जिनके मौत के बाद उनका कारोबार उनके तीनों बेटे संभाल रहे है। इससे उनके कई रिश्तेदार उन्हें इस कारोबार से हटाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद अनीस पुत्र सत्तार खान उनके रिश्तेदारों से मिले हुए हैं और यह साजिश उन लोगों ने मिलकर रची है। आरोपी अनीस और जावेद के जमीन-जायदाद और पैसों पर नजर रखता है। कई सालों से अनीस और जावेद खान के बीच जमीनी विवाद चलता रहा है। जावेद के पास कई बीघा जमीन है, जिसको हड़पने के लिए अनीस इस तरह की हरकतें कर रहा है और दोनों युवतियों से कहकर रेप का केस दर्ज करवाया। उसके बाद इन युवतियों, अनीस और एक अन्य महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग कर पैसों की मांग की जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved