निम्बाहेडा पुलिस ने पकडा साढे छह क्विंटल डोडाचूरा, तस्करों की तलाश तेज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 8, 2022, 12:38 pm

चित्तोडगढ। चित्तोगड जिले की निम्बाहडा सदर थाना पुलिस ने ​एक पिकअप वाहन से साढे छह क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है वहीं आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। यह सफलता ​बीती रात को हासिल की है। ASI नारूलाल के नेतृत्व में गठित टीम हैड कांस्टेबल भैंरूलाल, कांस्टेबल जीवन लाल, रणजीत, नारायण लाल, घनश्याम, राजकुमार सुरेश द्वारा अरनोदा क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस जाप्ते को देखकर अरनोदा की तरफ से आ रहे गाड़ी ड्राइवर ने कुछ दूरी पहले की गाड़ी को रोक लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाश के दौरान 6 क्विंटल 56 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved