रतलाम। जावरा में मोबाइल कॉल के जरिए एसबीआई खातों से संबंधित स्कीम में जार्च कटने पर स्कीम बंद करने की बोलकर खातेधारक से जानकारी प्राप्त कर उसके साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात कॉल करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मेवातीपुरा निवासी सलीम पिता मोहम्मद खान ने सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोबाइल नंबर 9893397847 से किसी सुरेश नामक व्यक्ति का फोन 5 नवंबर को आया था। उसने कहा कि आपके SBI बैंक खाते में बहुत सारी स्कीम चालू है। इसका चार्ज कट रहा है। ये बंद कर देंगे तो चार्ज नहीं लगेगा। इसके लिए आप खाते संबंधी जानकारी दीजिए। मैंने जानकारी दी और फिर बाहर चला गया। वापस 6 नवंबर को आया और बैंक खाता चेक किया तो उसमें 50 हजार एक बार और 98,933 रुपए दूसरी बार निकाल लिए गए। कुल 1 लाख 48 हजार 933 रुपए धोखे से मेरे खाते से निकाले गए हैं। इस तरह बैंक के नाम से धोखाधड़ी हुई है। मंगलवार को फिर से ऐसा ही काल आया था। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।