आसाराम बापू के बगल में मादक पदार्थ की तस्करी का गेम:एमपी के मंदसौर में जब्त 26 क्विंटल डोडाचूरा का जोधपुर जेल से सीधा कनेक्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 8, 2022, 6:03 pm

मंदसौर। मंदसौर दलौदा थाना पुलिस ने 26 क्विंटल डोडाचूरा की खेप पकडी है। एक ट्राले से डोडाचूरा जब्त किया है। जिसकी कीमत 39 लाख रूपए है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीमें बनाकर महु-नीमच फोर-लेन हाइवे पर नाकाबंदी की गई थी, जिसमें यह सफलता मिली। पकडाए मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 साल निवासी, खोखरवास, पोस्ट भटेवर, थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) ने बताया कि उसकी बात जोधपुर जेल में बंद बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल से हुई थी। अब्दुल ने बताया कि काम होने के बाद उसे पैसे मिल जाएंगे। अब्दुल ने नीमच जिले के छायन गांव से उक्त डोडाचूरा लोड करवाया था और उज्जैन किसी तस्कर को देने की बात कही थी। जांच में पता चला है कि जोधपुर जेल में रहकर अब्दुल तस्करी में एक्टिव है। जानकारी के अनुसार जोधपुर जेल में बाबू खा निवासी बिल्लोद और उसका बेटा एक एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद है। जिस जगह दोनों बाप बेटे बंद है, उसके बीच में दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू भी बंद है। दोनों बाप—बूटे आसाराम बापू के आजू—बाजू वाले बैरक में बंद है। जेल के अंदर मोबाइल सुविधा मिलने के पुख्ता प्रमाण दलौदा पुलिस को मिले है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर जेल में कोई सख्ती नहीं है। वहां पर अपराधियों की मौज हो रही है। मोबाइल जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है। इस घटना ने जोधपुर जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। वहीं देश के चर्चित दुष्कर्म मामले में बीते नौ साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को भी सुविधा मिलने की आशंका पैदा हो गई है। मंदसौर के डोडाचूरा प्रकरण में जोधपुर जेल में बंद अब्दुल की भूमिका सामने आने के बाद जेल मुख्यालय को जांच करवाना चाहिए कि मोबाइल सुविधा कैदियों तक कैसे पहुंच रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved