भाजपा नेता ने की आत्महत्या, अपने ही सरकार में पटवारी और दबंगों से परेशान था,सुसाइड नोट में लिखे नाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 10, 2022, 1:33 pm

नीमच। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दे रखे है, ​ताकि किसी कोई गरीब को परेशान न करें, नीमच जिले में दबंगों से गरीब ही नहीं बल्कि भाजपा नेता भी परेशान है, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बलवंतदास पिता हरिदास उम्र 40 वर्ष निवासी कुचडौद ने गुरूवार को जहर खा लिया और जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया है। वह दबंगों से काफी परेशान था और गिरदावर जाबिर खान, पटवारी नवीन तिवारी, और पूर्व पटवारी गोपाल दास मोहन के अलावा गुलाब सिंह और गोपाल दास के नाम लिखे है। गुलाबसिंह और गोपालदास दबंगई करता है और एनडीपीएस एक्ट के फंसाने की धमकी भी देता आया है।दबंगों ने उसके खेत, कुएं व रास्ते पर भी कब्जा कर रखा है। पटवारी और गिरदावर दबंगों को संरक्षण दे रहे थे। मामला उजागर होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved