चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने एक सप्ताह में अफीम डोडाचूरा की लगातार दूसरी सफलता हासिल की है। पूर्व में 134 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। गुरूवार को हुई कार्रवाई में करीब 130 किलो डोडाचूरा जब्त किया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर चित्तोडगढ जिले से उक्त डोडाचूरा कंटेनर में भरकर हरियाणा जाने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने पकड लिया।
थानाधिकारी शंकर लाल राव ने बताया कि भदेसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को नाकाबन्दी कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो जने आते हुए दिखे। बाइक को रुकने का इशारा किया तो दोनों बुरी तरह घबरा गए। ऐसे में पुलिस को शक हुआ और दोनों से सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम झाड़ोली निवासी राहुल उर्फ संजय लोहार पुत्र कैलाश लोहार बताया। उसके साथ एक नाबालिग भी था। दोनों से पूछताछ के बाद बताया गया कि सुबह ही दोनों 130 किलो डोडाचूरा गोपी का खेड़ा निवासी विकास उर्फ धनराज पुत्र रतन लाल जाट से खरीद कर लाए जो खेत में बने एक बाथरूम में रखा हुआ है। हाईवे पर एक कंटेनर में यह माल रखवाना है और उन्हीं को खेत तक लाने के लिए दोनों हाईवे की तरफ जा रहे हैं। पुलिस तुरंत हाईवे की तरफ गई हो और पता किया तो कंटेनर का ड्राइवर हरियाणा निवासी सुलेमान पुत्र हिम्मत खान और खलासी आसिम उर्फ मोहम्मद कैप पुत्र इकबाल हुसैन बाइक सवार आरोपियों का इंतजार कर रहे थे। उन्हें माल आज ही लेकर हरियाणा पहुंचना था। पुलिस को देखकर दोनों मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और कंटेनर को जप्त कर लिया। इसके बाद पुलिस बाइक सवारों के खेत पर पहुंची, जहां उन्हें तलाशी लेने पर 13 कट्टों में डोडाचूरा बंधा हुआ मिला। तौल करने का 130 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने माल जिससे खरीदा उसके भी घर पर दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।