रतलाम जिले में पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा, कूप निर्माण की राशि स्वीकृत के लिए 10 हजार की मांग
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 10, 2022, 4:39 pm

रतलाम। रतलाम जिले के बडौद के पिरसोइ पंचायत सचिव 10हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाया लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने पंचायत सचिव को 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।  आवेदक दशरथ सिंह चौहान निवासी सिरपोई, तहसील बडोद, जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सिरपोई का सचिव राजेश तिवारी उससे कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत कूप की राशि स्वीकृत कराने के लिए 10000 रिश्वत की मांग कर रहा है गोपनीय रुप से रिश्वत की मांग प्रमाणित होने पर आज दिनांक को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुप्ता पैट्रोल पंप आगर के सामने मथुरा टी स्टाल पर राजेश तिवारी को दशरथ सिंह चौहान से 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा व भृष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज किया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved