नीमच। नीमच में संचालित हो रहे निजी नर्सिंग कॉलेजों में बेड संख्या से लेकर अन्य सुविधाओं में फर्जीवाडा की पुष्टि होने के बाद भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो रही है। नियमों के अनुसार नर्सिंग कॉलेज संचालकों पर पुलिस प्रकरण दर्ज होना चाहिए था, पर हाईलेवल पर सेटिंग के प्रयास जारी है। ज्ञानोदय नर्सिंग, करणीमाता कॉलेज, आरबीएस कॉलेज और संजीवनी कॉलेज नियमों के विपरीत संचालित हो रहे है। नियमों के अनुसार 100 बेड संख्या होना चाहिए, इन्होंने मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसलिंग के निर्देश का पालन फर्जीवाडा कर किया। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल मांगीलाल कच्छावा को करीब पचास लाख रूपए की घूस देकर बेड संख्या बढाई थी, मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने लेखापाल को निलंबित कर दिया था। इस मामले में स्वास्थ्य आयुक्त ने जांच बैठाई और दो रतलाम से दो सदस्यीय टीम ने भी जांच पडताल की और सात बिंदु फर्जीवाडे के पाए गए थे, जांच रिपोर्ट को भोपाल भेज दिया लेकिन उस पर अभी तक एक्शन सामने नहीं आया है। नीमच के चारो नर्सिंग कॉलेजों में और भी कई फर्जीवाडे सामने आए है, जिनका लगातार खुलासा किया जाएगा।