रतलाम। रतलाम जिले के आलोट में विधायक मनोज चावला ने यूरिया गोदाम का जैसे ही शटर खोला तो यूरिया खाद की लूट मच गईं। आलोट में यूरिया वितरण में सर्वर के नही चलने से परेशान हो रहे किसानों को विधायक मनोज चावला यूरिया दिलवाने पहुंचे थे । जहां गोदाम का शटर खोलते ही लोगों ने यूरिया की बोरियां लूट ली। यूरिया वितरण केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत आलोट थाना पुलिस ने इस मामले में मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटनाक्रम के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया। कलेक्टर-एसपी खुद भी रात 9 बजे यहां पहुंचे। 11 बजे तक रूककर पूरा घटनाक्रम समझा। कलेक्टर ने खडे रहकर विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है, इस घटनाक्रम के बाद पूरे प्रदेश में सियासी गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खाद संकट को लेकर मोर्चा खोल दिया है।