मंदसौर जिले का खाद माफिया झालावाड जिले में कर रहा था नकली खाद सप्लाय,पुलिस ने गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 11, 2022, 1:39 pm

झालावाड। मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र का एक आरोपी राजस्थान के झालावाड जिले में नकली खाद सप्लाय कर रहा था और मामला दर्ज होने के बाद तीन माह से फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 25 जुलाई को भवानीमण्डी कृषि विस्तार के सहायक निदेशक राजेश विजय ने डग पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नया बस स्टैंड डग से उर्वरकों मक्का बीज 100 किलो मेटसल्फ्यूरोन मिथाईल 20 प्रतिशत के 30 पैकेट और हुमिक एसिड 12 प्रतिशत डब्लू / डब्लू की 20 बोतल को जब्त किया था। पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने 3 महीने से फरार चल रहे आरोपी महेश कुमार पाटीदार पुत्र शम्भूलाल पाटीदार (30) निवासी चचावदा थाना गरोठ को गिरफ्तार किया। मामले में एक अरोपी दुकानदार रामलाल पुत्र रतनसिह सोधिया राजपूत (32) निवासी बानीखेडी थाना डग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी महेश पाटीदार से नकली खाद के मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

पिछले दिनों सिपानिया गांव में पकडी जा चुकी है नकली खाद फैक्टरी— मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र के ग्राम सिपानिया में जिला प्रशासन ने नकली खाद फैक्टरी पकडी थी और करीब 30 टन नकली खाद जब्त किया था। खाद माफिया एमपी और राजस्थान में नकली खाद खपा रहे थे। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved