नीमच। नीमच शहर में धडल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। कहीं पर एमएओएस का उल्लंघन हो रहा है तो कहीं पर नपा की जमीन पर। शहर के अम्बेडकर मार्ग किनारे योजना क्रमांक 14—1, भूखंड क्रमांक 4 में राजेश पिता बाबूलाल नागदा द्वारा एमओएस का उल्लंघन कर बिना अनुमति का तलघर बनाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध रूप से गैलेरी निकाल दी गई है। इस मामले की शिकायत पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने की थी, जिस पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नपा के उपयंत्री परमार मौके पर पहुंचे। तीन फीट गैलरी का अवैध निर्माण पाया गया। बेसमेट की अनुमति भी नहीं ली गई, जबकि बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। नगरपालिका के अमले ने करीब आठ ट्रेक्टर—ट्रॉली मटेरियल जब्त किया है वहीं अवैध निर्माण को निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं तोडने की बात कही गई है। अगर स्वयं नहीं तोडा तो नगरपालिका तोडेगी।
नहीं आई नेतागिरी काम, मटेरियल भर ले नपाकर्मी—
बताया जा रहा है कि राजेश नागदा द्वारा यह अवैध निर्माण किया जा रहा है। नागदा बस का संचालन भी राजेश नागदा द्वारा किए जाने की खबर है। जैसे ही नगरपालिका अमला मौके पर पहुंचा तो राजेश नागदा ने नेतागिरी शुरू कर दी, बोला कि और लोगों के भी अवैध निर्माण है उनके भी तोडो। इसके बाद वह भाजपा नेताओं को मोबाइल कॉल लगाने लगा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी। नपाकर्मी मटेरियल उठालेकर ले गए।