उदयपुर। गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में चुनाव में बाहरी राज्यों से बल्क मात्रा में शराब मंगाई जा रही है। राजस्थान के उदयपुर में अवैध शराब की खेप पकडी है, जो पंजाब से गुजरात के सूरत जाने वाली थी, इसी बीच उदयपुर पुलिस के हत्थे चढ गई। जांच में साफ हुआ कि यह शराब गुजरात के चुनाव में बंटना थी, जब्त की गई शराब की कीमत करीब 45 लाख रूपए है। कंटेनर ड्राइवर नाथाराम पुत्र तगा जाट निवासी बेरारी, बाखासर, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। कंटेनर पंजाब के मोगा से नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत भेजा जा रहा था। कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए है। जब्त शराब में फार सेल इन पंजाब ओनली लिखा हुआ है। कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचून का सामान भरा था, इसके नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी।