अपहरण के आरोपी चित्तोडगढ जिले में पकडाए, नीमच एसपी ने घोषित कर रखा था पांच हजार का ईनाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 12, 2022, 6:20 pm

चित्तौड़गढ़। मध्य प्रदेश के जिला नीमच में अपहरण के मामले में वांछित एक महिला सहित पांच पांच हजार के दो ईनामी अपराधियों को शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों अपराधियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी और भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर कोतवाल विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही थी। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले में अपहरण के मामले में पांच पांच हजार के ईनामी दो वांछित अपराधियों मोहर मगरी थाना कोतवाली निवासी सुनील उर्फ वकील पुत्र भीमराज उर्फ राजू साठिया एवं मंजू पत्नी भीमराज उर्फ राजू सेठिया को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच (म. प्र.) द्वारा थाना नीमच केंट के अपहरण के एक मामले में प्रत्येक पर पांच हजार की ईनामी राशि घोषित की गई थी। कोतवाली पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने के दौरान शांति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं थाना कैंट नीमच को दी गई है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम—
एएसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल शैतान सिंह, गजेंद्र सिंह, जंग बहादुर सिंह, प्रहलाद व महिला कॉन्स्टेबल भैरी थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved