भाजपा नेता आत्महत्या मामला: वीडियो आया सामने, दो पटवारियों के और आए सामने, सीएम तक पहुंचा मामला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 12, 2022, 7:59 pm

नीमच। भाजपा नेता बलवंतदास बैरागी आत्महत्या के मामले में वीडियो सामने आया है। जिसमें मृतक पूरे सिस्टम से खफा होकर मरने का कारण बताता नजर आ रहा है। सुसाइड नोट में गिरदावर जाबिर खान और पटवारी  नवीन तिवारी का नाम लिखा था, वहीं वीडियो में मृतक दो और पटवारियों के नाम लेता हुआ नजर आ रहा है। पटवारी पंकज श्रीवास्तव और अनिल पाटीदार से भी वह परेशान था, ये भी उसी हल्के में रहे है। इधर वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आता हुआ नजर आ रहा है। दबंगों के खिलाफ जल्द बडी कार्रवाई होगी। इनके मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। यह मामला सीएम शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचा है।
उन्होंने मौत से पहले जो वीडियो बनाए, उसमें प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों और परिवार के लोगों पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जमीन के नामांतरण को लेकर वे विधायक, भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित तमाम नेताओं के सामने हाथ जोड़ चुके हैं। पटवारी और गिरदावर को नामांतरण के लिए रुपये भी दिए थे। बावजूद उनका काम नहीं हुआ। इतना ही नहीं उन्हें लगातार अफीम के केस में भी फंसाने की धमकियां दी गई।

मेरे परिवार को परेशान नहीं किया जाए—
उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं मरना नहीं चाहता हूं, जीना चाहता हूं, लेकिन ये अधिकारी मुझे लगातार परेशान कर रहे है। इसीलिए मैं यह दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। मेरा प्रशासन से निवेदन है कि कभी हो जाए तो काम करवा देना, नहीं तो कोई बात नहीं, मेरे बाद मेरे परिवार को परेशान नहीं किया जाए।
गांव के इन दबंगों का नाम ले रहा है मृतक—
गोपाल दास, लाला दास, सुनिता, जसोदा बाई पति मोहनदास, गुलाब सिंह, गट्टू सिंह व बलबहादुर सहित अन्य परिजनों पर प्रताड़िता करने के आरोप लगाए है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved