मंदसौर के भूमाफिया कोमल बाफना का खेल आया सामने, मनासा के बद्रीविशाल मंदिर ट्रस्ट की जमीन का सांठगांठ कर करवाया नामांतरण
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 13, 2022, 11:20 am


नीमच। मनासा के प्रसिद्ध बद्रीविशाल मंदिर ट्रस्ट की जमीन की बंदरबाट में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत सामने आया है। मंदसौर के भू माफिया कोमल बाफना की मुख्य भूमिका सामने आई है। कोमल बाफना ने एक ट्रस्ट और उसके बेटे के नाम पर मंदिर की जमीन का नामांतरण करवा लिया है। ट्रस्ट की जमीन को अधिग्रहण किए जाने के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे, ऐसे में उक्त जमीन का तहसीलदार द्वारा नामांतरण किए जाने को लेकर कई तरह के सवाल खडे हो रहे है। 
मनासा के सर्वे नंबर सर्वे नंबर 93 से लेकर 100 में करीब पांच हेक्टेयर से अधिक जमीन का नामांतरण एस.एस खाटू कंट्रक्शन और चयन पिता कोमल बाफना से अगस्त 2021 में हुआ। जबकि जुलाई 2021 में मंदिर ट्रस्ट की जमीन को अधिग्रहण किए जाने के आदेश दिए थे। करोडों रूपए की जमीन की बंदरबाट में बडा खेल सामने आया है, एक जनप्रतिनिधि के जरिए पूरा खेल हुआ है। मंदसौर के भू माफिया कोमल बाफना की नजर कई समय से उक्त जमीन पर थी। कुछेक अधिकारियों को सेट कर यह पूरा खेल किया गया है। मामला उठने के बाद कोमल बाफना गुट और कुछेक दलालों में हडकंप मच गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved