किसान की धारदार हथियार से हत्या, गांधीसागर चंबल नदी मछली कंपनी पर हत्या का आरोप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 1:18 pm

नीमच।रामपुरा तहसील के पास चचोर गांव में हमलावरों ने किसानों पर लाठी-डंडे तलवारों से हमला किया। जिसमें किसान लहूलुहान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चचोर में रहने वाले अल्लाह बेली मंसूरी अपने खेत में किसानी कार्य कर रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने किसान पर लाठी तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। जिसे घायल अवस्था में रामपुरा लाया गया, हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रामपुरा मेडिकल टीम ने नीमच जिला चिकित्सालय में रैफर किया।नीमच से इंदौर रेफर किया गया था, रास्ते में किसान की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि गांधी सागर जलाशय में संचालित हो रही नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा खेत में नहीं निकलने देने की बात पर हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया। जिसमें अल्लाह बेली को सिर में गंभीर चोट या कर व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। इस हमले में परिजन द्वारा निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे, तारा सिंह का हमले में होना बताया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved