केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ा करीब 8 क्विंटल डोडाचूरा, चितौड़गढ़ से बाड़मेर ले जा रहे थे मादक पदार्थ
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 11:33 am

नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले सिंहपुर टोल नाके के पास सात क्विंटल से भी ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया।
साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रोला में सीमेंट के नीचे डोडाचूरा के कट्टे में भरकर बाड़मेर की ओर ले जा रहा था।उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर सिंगोली नारकोटिक्स टीम ने निवारक दल के अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सिंहपुर टोल नाके के पास सीमेंट से भरे ट्रोले को रोका। ट्रोले में काफी संख्या में सीमेंट के कट्टे थे। उनको जब हटाकर चेक किया तो उसके नीचे प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। खोलकर देखने पर उनमें डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर उसमें 7 क्विंटल 87 किलो डोडाचूरा मिला। नारकोटिक्स की टीम ने डोडाचूरा जब्त करते हुए ड्राइवर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि वह यह माल चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर की ओर लेकर जा रहा था। वहां पर उसे डोडाचूरा सप्लाई करना था। टीम में निरीक्षक एमके पीपल, उपनिरीक्षक बी एल मीणा, सत्येंद्र यादव, सोनू और प्रवीण सिंह शामिल थे। हालांकि अभी तक आरोपी का नाम नहीं बताया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी भी बाड़मेर का ही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved