शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में दे चुके है घटना को अंजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 11:52 am

मंदसौर। मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसके सदस्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। खासकर कुंवारे लोगों पर इनकी नजर रहती थी और ऐसे लोगों को झांसे में लेते थे और बाद में खाने के साथ नशीली दवा मिलाकर  पैसे लेकर दुल्हन भाग जाती थी।
सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया 19 अप्रैल को सत्यम विहार निवासी श्यामलाल माहेश्वरी ने शिकायत की। बताया कि वे बेटे प्रवीण की शादी के लिए लड़की तलाश रहे थे। उनकी मुलाकात रतलाम निवासी मंगलादेवी से हुई। 16 अप्रैल को वह अपने साथ एक लड़की आरती एवं उसके रिश्तेदार अर्जुन प्रजापति व पूजा को लेकर आई। इसके बाद मंगला व सारे रिश्तेदार आरती को फरियादी के घर पर छोड़कर तथा शादी की तैयारी के नाम पर 2 लाख रुपए लेकर दो दिन बाद आने का बोलकर चले गए। 18 अप्रैल को जब वे बाजार गए थे तब आरती बिंद ने श्यामलाल की पत्नी विष्णु, बड़ी बहू प्रियंका को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया। इसके बाद घर में रखे आभूषण व 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। शिकायत पर पुलिस ने 30 अप्रैल काे मंगला को रतलाम से, आरती बिंद को इटारसी से व अर्जुन प्रजापति को भोपाल से गिरफ्तार कर नकदी व आभूषण जब्त किए। फरार पूजा की तलाश जारी रही।
राजेश पर लूट, शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज : इस गिरोह की सरगना मेहरागांव इटारसी निवासी पूजा है। इसका पति बागरा रोड बेरिया वेयर हाउस बाबई निवासी राजेश उर्फ गब्बर पिता बद्रीलाल अहिरवार अपनी गाड़ी में इनको लेकर घूमता था। राजेश पूर्व में नर्मदापुरम से जिलाबदर भी रह चुका है। इस पर लूट, शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं। राजेश के छोटे भाई दौलत की पत्नी रोशनी अहिरवार के साथ जिया और जिज्ञासा पिता रामचंद्र अहिरवार निवासी बाबई भी गैंग में शामिल है। पूजा पर इसी प्रकार की ठगी का मामला नेपानगर देवास बावड़िया औद्योगिक क्षेत्र थाने में भी दर्ज है। रोशनी ने सुसनेर जिला आगर के महेंद्र जैन के साथ भी मई-जून 2022 में एक रजिस्टर्ड मैरिज के कागजात भी बनवाए। उनसे भी ठगी की। इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है किंतु इनके मोबाइल में दस्तावेज मिले हैं। राजेश और पूजा काे रिमांड पर लिया है।

जिनकी शादी में दिक्कत उनकाे करते थे टारगेट
11 नवंबर काे पुलिस को जानकारी मिली कि पूजा फिर किसी के साथ ठगी की तैयारी में घूम रही है। इस पर स्कार्पियो (एमपी 47 सीए 0161) पकड़ी। इसमें बाबई नर्मदापुरम निवासी पूजा उर्फ दुर्गेश, उसका पति राजेश अहिरवार, देवरानी रोशनी और रिश्तेदार जिया मिले। पूछताछ में पूजा ने बताया कि ये कुंवारे लोगों की जानकारी निकालते थे और खासतौर से ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जिनकी शादी होने में दिक्कत आ रही है। फिर उनके पास खुद पूजा या रोशनी या जिया या किसी अन्य महिला को तैयार करके दुल्हन के रूप में प्रस्तुत करते थे। स्वयं रिश्तेदार बन जाते थे और मौका देखकर परिजन को खाने-पीने में कुछ मिलाकर या समय देखकर आभूषण और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते और रुपए आपस में बांट लेते थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved