रामपुरा। नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चचौर में किसान अल्लाह बेली की मौत हो गई थी। रास्ते की विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था और किसान की उपचार के दौरन मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने सोमवार सुबह मछली विभाग भानपुरा—नीमच मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृृृृतक के परिजनों का कहना है कि उचित मुआवजा दिया जावे और मछली कंपनी के लोगों ने मारपीट की गई है, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए। वहीं मछली कंपनी के मैनेजर का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ है। मछली कंपनी का कोई लेना—देना नहीं है।