राजस्थान बाडमेर के ​तस्कर मंदसौर जिले में सक्रिय,पिकअप की फर्स में गुप्त स्कीम बनाकर ले जा रहे थे 80 किलो डोडाचूरा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 1:31 pm

मंदसौर। मंदसौर में इन दिनों राजस्थान बाडमेर जिले के तस्कर सक्रिय है। बीते एक माह के दौरान पकडाई मादक पदार्थों की खेप में बाडमेर जिले के तस्कर गिरफ्तार हुए है। हाल ही में सीतामउ थाना पुलिस ने 80 किलो डोडाचूरा के साथ बाडमेर जिले के दो तस्करों को पकडा है। ये पिकअप वाहन की फर्स में गुप्त स्कीम में डोडाचूरा छिपाकर ले जा रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नागराज खेड़ा बालाजी मंदिर के सामने सीतामऊ मंदसौर रोड़ पर नाकाबंदी करते हुए पिकअप क्रमांक GJ21W6319 को रोककर उसमें सवार नगाराम पिता भीमाराम जाट निवासी नांद थाना पीएस ग्रामीण तहसील जिला बाड़मेर और मुसेखान उर्फ मुसा खान पिता मल्ले खान  निवासी आकाशवाणी रोड़ लक्ष्मीनगर तहसील जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया।  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे डोडाचूरा धाकड़ पिपलिया निवासी परमानंद पिता रामनारायण धाकड़  से लेकर आए हैं। इसे वे स्कीम बनाकर राजीव नगर पाचाैर जिला झालाैर निवासी बाबूलाल पिता छोगाराम विश्नोई देने जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को परमानंद को घर से व बाबूलाल को मंदसौर से गिरफ्तार किया। चारों को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर सौंपा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved