रामपुरा हत्याकांड में अपडेट: 1 करोड की मांग, 2 लाख पर बनी बात,मछली कंपनी से जुडे लोगों का हाथ है या नहीं, जांच में होगा खुलासा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2022, 8:01 pm

नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चचौर निवासी अल्लाह बेली मंसूरी उम्र 60 वर्ष की पीटकर हत्या के मामले में सोमवार को आक्रोशित लोगों ने रामपुरा में चक्काजाम किया। मत्स्य विभाग के कार्यालय के सामने बीच सडक पर शव रखकर घंटो तक प्रदर्शन किया। एसडीओपी और मछली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाइश दी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जो भी इस मामले में लिप्त् है, उन पर कार्रवाई होगी। मृतक के परिजन एक करोड की मांग कर रहे थे, जिस पर मछली कंपनी के अधिकारियों ने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि इस हत्याकांड में उनका कोई लेना देना नहीं है। मृतक का बेटा असलम भी मछली कंपनी में काम करता है, इस लिहाज से दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दी गई वही मछली कंपनी में एक परिजन को नौकरी देने की बात पर परिजन माने। परिजनों की मांग थी कि धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जावे, किसान की मौत के बाद पुलिस ने यह धारा भी लगा दी गई है। रामपुरा टीआई गजेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि आपसी  रंजिश के कारण यह घटना हुई है। मछली ठेकेदार के आदमियों पर आरोप लगाए गए है, पुलिस  इस दिशा में जांच कर रही है, अगर वास्तव में मछली कंपनी के व्यक्तियों का हाथ सामने आता है तो उन्हें भी आरोपी बनााया जाएगा।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved