पहले पिस्टल खरीदार बना होमगार्ड,फिर ब्लैकमेल कर वसूले 25 हजार और आ धमकी पुलिस, किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 15, 2022, 11:51 am

मंदसौर। मंदसौर जिले के वायडीनगर थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान को पिस्टल के मामले में गिरफ्तार किया है। होमगार्ड ने पहले तो रतलाम जिले के दो युवकों को पिस्टल खरीदने के लिए बुलाया और फिर इन्हें पकड लिया और मामला रफा—दफा करने के नाम पर 25 हजार रूपए भी ले लिए, यह जानकारी वायडीनगर पुलिस को लगी तो मौके से होमगार्ड जवान और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
वायडी नगर एसआई विनय बुंदेला ने बताया कि अवैध वसूली के लिए लाइन में पदस्थ होमगार्ड जवान विजेश पिता रामचंद्र मालवीय ने अपने 1 साथी के साथ मिलकर अवैध वसूली के लिए पिस्टल की ख़रीदी-बिक्री कराई। मिली जानकारी के अनुसार  शख्स ने रतलाम के आलोट निवासी मोइन हुसैन पिता आज़ाद हुसैन और देवेंद्र पिता प्रभुलाल चौधरी गायरी मोहल्ला आलोट को अवैध पिस्टल देने के लिए मंदसौर कृषि मंडी के सामने बुलाया था। दोनों युवकों ने रियाज से 25 हजार में अवैध पिस्टल खरीदी। इसी दौरान होमगार्ड जवान विजेश आ गया, उसने दोनों युवकों से पिस्टल छिनी और केस बनाने के लिए धमकाया। मामला खत्म करने को लेकर सौदा 25 हजार में तय हुआ। इसके बाद होमगार्ड के जवान ने दोनों युवकों से अपने परिजनों के खाते में ऑनलाइन 25 हजार ट्रांसफर करवाए। इसी बीच वायडी नगर पुलिस को इसकी सूचना लगी तो पुलिस ने होमगार्ड के जवान विजेश, हथियार खरीदने वाले मोइन और देवेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं हथियार उपलब्ध करवाने वाले रियाज नाम का शख्स फरार है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved