स्कार्पियों से डोडाचूरा की तस्करी, 80 किलो डोडाचूरा सहित चित्तोडगढ का तस्कर पकडाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 15, 2022, 6:49 pm

नीमच— सिंगोली। मध्यप्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 80 किलोग्राम डोडाचूरा व एक स्कार्पियो,एक मोबाईल फोन जब्त किया जाकर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नशामुक्ति अभियान एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही के दौरान सिंगोली पुलिस द्वारा दिनांक 14.11.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम द्वारा तिलस्वां रोड़ मालादेवी फंटा पर ग्राम फूंसरियाँ सिंगोली तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर लिखे स्कार्पियो कार आती दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी व रोककर वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अशोक पिता रूपलाल भील उम्र 22 साल निवासी कोठारी का कुआ बोराव चौकी धागडमड थाना भैंसरोडगढ़ जिला चित्तौड़गढ़ राज. का होना बताया व स्कार्पियो वाहन की तलाशी के दौरान स्कार्पियो वाहन के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा चार काले रंग के कट्टों में कुल वजनी 80 किलोग्राम भरा मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुऐ जब्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 194/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।प्रकरण में जब्त स्कार्पियो के रजिट्रेशन नम्बर आरजे 09 यूबी 0975 तथा वाहन स्वामी ललित शर्मा निवासी भीलवाड़ा होना ज्ञात हुआ है।प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों,सप्लायर्स तथा प्रयुक्त वाहन,मालिक के संबंध में विवेचना की जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved