चित्तोडगढ में दरिंदगी, नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, शराब पिलाने की भी कोशिश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 15, 2022, 6:08 pm


चित्तोडगढ। चित्तोडगढ के  बिजयपुर थाना क्षेत्र में दरिंदगी की घटना सामने आई है। 16 साल की बालिका को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और रेपिस्ट से शराब पिलाने की भी कोशिश की। घंटो तक बालिका के साथ अत्याचार करता रहा। मिली जानकारी के अनुसार 16 साल की एक बच्ची सोमवार सुबह पास की दुकान पर पेन लेने गई थी। वहां से आते समय आरोपी देवेंद्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ने उसका हाथ पकड़कर रुमाल से मुंह दबाकर उसे एक कमरे में ले गया और वहां पर उसे बंधक बनाकर रखा। नाबालिग के साथ उसने पहले जबरदस्ती करने की कोशिश की। बालिका ने जब इसका विरोध किया तो उसके सर पर कांच की बोतल फोड़ दी और उसके हाथ बांधकर कपड़े फाड़ दिए। आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे शराब पिलाने की कोशिश की। आरोपी बाहर से दरवाजे पर ताला लगाकर अंदर चॉबी फेककर भाग गया। शाम को जब आरोपी का भाई वहां आया तो उसने दरवाजा बंद देखा। अंदर से चेक बालिका ने आवाज लगाई और बाहर चाबी भी फेंकी। आरोपी के भाई ने दरवाजा खोला तो बालिका बाहर आई। उसके बाद नाबालिग घर भाग कर गई वहां जाकर उसने अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद मां ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और हर जगह नाकाबंदी कर आरोपी देवेंद्र सिंह को चित्तौड़ शहर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने—अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है और थाने पर एकत्रित होकर आरोपी को कडी सजा दिलाने की मांग की है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved