मंदसौर। मंदसौर के भू माफिया प्रदीप चंदवानी द्वारा डीगांव में नाले की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, यहां पर भू माफिया द्वारा एक हजार फीट जमीन पर बाउंड्रीवाल निर्माण कर लिया था, आज मंगलवार को तहसीलदार मुकेश सोनी ने पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर से दीवार को तोडा और करीब एक करोड की जमीन को मुक्त करवाया है। सरकारी जमीन के सर्वे नंबर 370 पर कब्जा कर करीब 1 हजार फिट लंबी बाउंड्री वाल बनाकर कब्जा कर लिया था। यह जमीन नाले की जमीन थी। मौके पर एक कॉलोनी के निर्माण किया जा रहा है। इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हडकंप मच गया है।
—
डिगांव में अवैध रूप से बनाई जा रही है कॉलोनी—
मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर के भू माफिया प्रदीप चंदवानी द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सरकारी जमीन को तो प्रशासन ने मुक्त करवा लिया, लेकिन अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी की भी जांच पडताल की जाना चाहिए। मंदसौर में भू माफिया प्रदीप चंदवानी के और कई मामले है, जिन पर कार्रवाई की उम्मीद जिला प्रशासन से है।