रतलाम। मध्यप्रदेश में जयस की सक्रियता तेजी से बढती जा रही है। एक मजबूत संगठन के रूप में भरकर सामने आया है। इससे राजनीति में भूचाल आ गया है। आगामी साल में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है, ऐसे में आदिवासी संगठन जयस की सक्रियता कई मायने रखती है और अपनी मांगों को मनवाने के लिए जयस ताकत रखता है। मंगलवार को रतलाम के धराड में सैकडों कार्यकर्ता सडक पर उतर गए और सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना के काफिले को रोककर जमकर हंगामा किया। रतलाम के शिवगढ़ रोड क्षेत्र में आने वाले विशेष निवेश क्षेत्र को निरस्त करने की मांग को यह प्रदर्शन किया गया था। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सांसद और विधायक को वहां से सुरक्षित निकाला।