चित्तोडगढ। चित्तोगढ सिटी कोतवाली ने नाकेबंदी के दौरान करीब ढाई करोड रूपए से भरे बैग पकडे है, ये पैसा हवाला से जुडा हुआ है और गुजरात चुनाव में खर्च किए जाने की आशंका है। पुलिस ने दो व्यापारियों से इस संबंध में पूछताछ की तो पैसा कहां से लाए और किसे देने जा रहे थे, इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए।
थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को कोटा-उदयपुर हाईवे सेमलपुरा चौराहा पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान बस्सी की तरफ से एक उदयपुर पासिंग लग्जरी कार आती दिखाई दी। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ में अपना नाम रमेश कुमार (45) पुत्र गौतम लाल कलाल और उत्तमजीत सिंह (50) पुत्र दरबारा सिंह बताया। दोनों उदयपुर के रहने वाले है। कोटा से बिजोलिया होते हुए उदयपुर- गुजरात की तरफ जा रहे थे।
नोटों के संबंध में पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है।
नोटों के संबंध में पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है।
कार के पीछे वाली सीट के नीचे रखे हुए थे रुपए
कार की तलाशी में पीछे वाली सीट के नीचे 5 प्लास्टिक के पैकेट रखे हुए थे। पैकेट खोलकर देखा तो 500 और 2000 के नोट भरे थे। रमेश ड्राइवर है और उत्तम जीत का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है।