रतलाम। आलोट में साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। ठग ने एक व्यक्ति के खाते में आनलाइन एक रूपया ट्रांसफर किया और 40 हजार रूपए निकाल लिए। पीडित नटवरलाल निगम ऑनलाइन ठगी के शिकार बन गए हैं। उनके पास ऑनलाइन ठग ने फोन लगाया और बोला कि मैं आपके पूर्व का किरायादार संतोष बोल रहा हूं, मुझे कहीं से आपके खाते में 40 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करनी है। आप अपने फोन का बैलेंस चेक करें। उसके कहे अनुसार जब नटवरलाल ने बैलेंस चेक किया, तो उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए का कट गए। जिसके बाद उन्होंने अपने खाते से फोन करने वाले व्यक्ति को कॉल किया, तो उसका मोबाइल बंद आया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।