जोधपुर जेल में रहकर किस तरह मादक पदार्थ तस्करी का गिरोह संचालित कर रहा था गिरोह, कुख्यात तस्कर अब्दुल उगलेगा राज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 16, 2022, 6:49 pm

मंदसौर। जोधपुर जेल में बंद शातिर तस्कर अब्दुल ​पिता बाबू बिल्लोद को दलौदा पुलिस प्रोटेक्शन वारंट के जरिए मंदसौर लेकर आएगी। कोर्ट ने 25 नवंबर का वारंट जारी कर दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि वह जेल में रहकर किस तरह से मादक पदार्थो की तस्करी ​का गिरोह संचालित कर रहा था और कौन—कौन इस गिरोह से जुडे हुए है। मंदसौर जिले के कई तस्कर अब्दुल बिल्लौद गिरोह से जुडे होने की जानकारी मिली है, इस गिरोह को अब्दुल जोधपुर जेल में रहकर रिमोट कंट्रोल की तरह चला रहा था। उल्लेखनीय है कि दलौदा तहसील के सामने फोर लेन रोड से ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीडी 3323 से 130 कट्टों में भरा 26 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। मौके से चालक मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 निवासी नावनिया भटेवर थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया था। पुलिस को इस मामले में राजू मीणा निवासी नावनिया भटेवर जिला उदयपुर राजस्थान, मुकेश अहीर निवासी धारता थाना भिंडर जिला उदयपुर और दिनेश की तलाश है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved