रतलाम। सांसद गुमानसिंह डामोर व विधायक दिलीप मकवाना का मंगलवार को धराड के पास जयस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने 50 से अधिक कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को जयस डॉ. आंनद राय सहित जयस नेता डॉक्टर अभय ओहरी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें भारी पुलिस व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है।
शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में है प्रकरण दर्ज— जयस कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुइ है।
——
इधर भीम आर्मी ने नीमच में किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीमच में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शोरूम चौराहे पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। भीम आर्मी कार्यकर्ता आक्रोशित हुए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और देर शाम को छोडा गया। भीम आर्मी की मांग थी कि अनुसूचित जाति जन जाति बाहुल्य गांवों में मांगलिक भवन, कन्हैया भील के नाम से नीमच नई मंडी का नाम रखा जावे, नयागांव बेरियर पर अवैध वसूली बंद सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन रखा गया था।