जज को वकील ने कोर्ट में धमकाया, कहा— शूट कर दूंगा, जावरा में जज की रिपोर्ट पर वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 17, 2022, 3:36 pm

रतलाम। जावरा में प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश रूपेश शर्मा ने वकील आईए मेव के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। न्यायाधीश ने आवेदन में बताया है कि वकील ने उन्हें शूट करने की धमकी दी है।
सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया एनडीपीएस एक्ट से संबंधित किसी मामले में न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए जा रहे थे। इसी दौरान एडवोकेट आईए मेव ने बीच में कुछ बात कहकर बाधा पहुंचाई। न्यायाधीश की तरफ से पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि जब एक अन्य एडवोकेट साक्ष्य अंकित करवा रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद अभिभाषक आईए मेव बाधा पहुंचाने लगे। उन्हें ऐसा करने से मना किया तो अभिभाषक ने न्यायाधीश की तरफ अंगुली उठाते हुए कहा कि शूट कर दूंगा। इस तरह अभिभाषक ने मृत्यु कारित करने की धमकी दी तथा लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई है। न्यायाधीश ने सुरक्षा की भी मांग की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने वकील के विरुद्ध आईपीसी की धारा 186 व 506 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved