19 किलो अफीम बरामद, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की मंदसौर जिले में कार्रवाई, नारायणगढ के तस्करों के सरगना राधेश्याम पाटीदार का भी आया नाम सामने
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 17, 2022, 9:48 pm

कोटा—प्रतापगढ—मंदसौर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ईकाई कोटा की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारायणगढ में हुई कार्रवाई के दौरान 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। इस बडी खेप में कई तस्करों के नाम भी सामने आए है, जो तोडबटटा का प्रयास कर रहे है। सूत्र बताते है कि नारायणगढ के ही राधेश्याम पाटीदार नामक व्यक्ति का तोडबटटा पंद्रह लाख में होने की खबर है।
डीएनसी, कोटा के निर्देशन में विशिष्ट जानकारी के आधार पर और श्रीमती अल्पना गुप्ता अधीक्षक के नेतृत्व में, ओ / ओ अधीक्षक की एक संयुक्त निवारक पार्टी , पी एंड आई सेल, जयपुर, पी एंड आई सेल प्रतापगढ़ और डीओओ प्रतापगढ़ I/II ने भविष्य पुत्र सुरेशचंद पाटीदार निवासी ग्राम नारायणगढ़ तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर (म.प्र.) के घर ​दबिश दी, घर से उक्त मादक  पदार्थ जब्त किया है। कार्रवाई में के सदस्यों में जे.पी मीणा, प्रदीप विद्या, रंजेश शुक्ला, विक्रम कुंडू इंस्पेक्टर आदि शामिल है।

राधेश्याम पाटीदार का नाम निकालने की चर्चा— सीबीएन की टीम की छापेमार कार्रवाई से तस्करों में हडमंप मचा हुआ है। आरोपी भविष्य के अलावा इस खेप में एक दर्जन तस्कर जुडे हुए है। मुख्य सरगना राधेश्याम पाटीदार को बताया जा रहा है, सूत्र बताते है कि राधेश्याम पाटीदार का नाम निकालने का खेल चल रहा है, करीब पंद्रह लाख में तोडबटटा की खबर है। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के थड़ा के रहने वाला एक युवक पार्टी बनकर आया था व उसने डील करने के बाद टीम को बुलाया।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved