चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की निम्बाहेडा पुलिस ने चोर गैंग का खुलासा किया है। तीन अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 31 अक्टूबर को अरिहंत नगर निवासी डॉक्टर लोकेश कुमार पुत्र महेश चंद्र मीणा ने एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उनके घर में अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली और साथ ही सोने की चैन, ब्रेसलेट, अंगूठी और कड़ा चोरी कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध आरोपी नीमच जिले के है। पुलिस ने एक टीम का गठन किया और नीमच के मनासा तहसील के पिपलिया रुंडी गांव में दबिश दी। वहां से तीन आरोपियों पिपलिया रुंडी, मनासा, नीमच निवासी राकेश पिता मदन बाछडा, सतीश पिता पप्पू बाछडा, अश्विनी पिता दिलीप बाछडा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने चोरी की वारदात को कबूल किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजस्थान के बांसवाडा और चित्तोडगढ जिले में वारदात को अंजाम देते थे। दिन में रैकी करते थे और रात में चोरी। आरोपियों से पूछताछ जारी है, कई चोरी की वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है।