मंदसौर। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुंडे, माफियाओं, तस्करों, अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है, इस अभियान का मंदसौर के पिपलियामंडी क्षेत्र के शराब माफिया रणजीतसिंह शक्तावत पर कोई असर नहीं पड रहा है। पुलिस प्रशासन भी माफिया शक्तावत के सामने नतमस्तक है। कल पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में दो युवकों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है, एसपी के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई। माफिया शक्तावत तीन युवकों के कपडे उतारकर उन्हें उपर नीचे चढाकर अश्लील वीडियो बनाता है, और वीडियो वायरल न करने के बदले डेढ लाख रूपए व उसे सैक्स के लिए लडकी की व्यवस्था करने की बोलता है, आरोपी इस तरह से वीडियो बनाकर उन युवकों पर अत्याचार कर रहा है, जिसे मानो कानून का डर तक नहीं है। डेढ लाख तो युवकों ने जैसे—तैसे दे दिए, लेकिन जब शराब माफिया के लिए लडकी की व्यवस्था नहीं हुई तो गोल्डन बना उर्फ रणजीतसिंह शक्तावत ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में जंगलराज की कहानी बयां हो रही है। शराब माफिया के खिलाफ एक दर्जन मामले पिपलियामंडी में दर्ज है, इसमें शराब तस्करी से लेकर प्राणघातक हमले और अवैध अतिक्रमण के मामले है, अब देखना यह है कि पिपलियामंडी क्षेत्र में कुछ सालों में पनने माफिया रणजीतसिंह शक्तावत का सीएम के अभियान में सफाया होता है या फिर वह मामले में रसूख के दम पर लीपापोती होती है। इधर पिपलियामंडी के अश्लील वीडियोकांड का मामला सीएम शिवराजसिंह चौहान तक भी पहुंचा है, अब देखना यह है कि आतंक के पर्याय का अंत होता है या नहीं।
वित्त मंत्री व क्षेत्रिय विधायक जगदीश देवडा के नाम की आड— कथित समाजसेवी व शराब माफिया रणजीत सिंह शक्तावत प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा की छवि को धूमिल कर रहा है, बताया जा रहा है कि वह वित्त मंत्री का खास होने का दावा करता आया है, कई कार्यक्रमों में वह वित्त मंत्री जगदीश देवडा के आस—पास नजर आया है, अब देखना यह है कि ऐसे गुंडे के खिलाफ वित्त मंत्री भी क्या ऐक्शन लेते है।
—
शासकीय जमीन पर कब्जा, पिलियामंडी में कॉटी अवैध कॉलोनी—
वैसे मूल रूप से रणजीतसिंह शक्तावत रेलवे कर्मचारी है, लेकिन रेलवे कर्मचारी की आड में वह मंदसौर में अवैध गतिविधियों का संचालन कर अवैध धन अर्जित करता आया है। पिपलियामंडी में अवैध कॉलोनी काटी गई, जिसकी जांच अधूरी है, वहीं जिस जगह टीलाखेडा हल्के पर शराब दुकान संचालित हो रही है, गुड़भेली रोड स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कॉम्प्लेक्स निर्माण किया है।और तहसीलदार ने उसकी पत्नी निकलेश कुंवर के नाम से नोटिस जारी किया है। लेकिन शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाया गया है।
——
समाजसेवा का ढोंग, पर्दे के पीछे तमाम अवैध गतिविधियां—
रणजीतसिंह शक्तावत रेलवे कर्मचारी है, लेकिन रेलवे में डूयटी से गायब रहता है, बताया जा रहा है कि उसने एक बडे अधिकारी को सेट कर रखा है और शराब रोज फ्री में उस तक पहुंचाई जाती है। समाजसेवा का ढोंग कर रणजीतसिंह पिपलियामंडी क्षेत्र में अपना अवैध गतिविधियों का साम्राज्य स्थापित करना चाहता है। शराब दुकान की आड में पास में ही 130 लीटर अवैध शराब पिछले वर्ष जब्त की थी, इस मामले में भी वह आरोपी रह चुका है, इसके अलावा फायरिंग भी की थी।