मंदसौर। मंदसौर जिले की शामगढ थाना पुलिस ने 500 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को पकडा है, जिससे पूछताछ जारी है। जब्त स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की धर पकड के अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर व्दारा निर्देश दिये थे जो श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के दिशा निर्देश कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी शामगढ कमलेश प्रजापति एवम् चौकी प्रभारी उनि गौरव लाड सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत तथा उनकी टिम व्दारा अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते किया गिरफ्तार । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.11.2022 को चौकी चंदवासा पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत को मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसका हुलिया सफेद ग्लास वाला चश्मा पहने होकर बदन दुबला पतला व जर्सी पहने है जो एक काले रंग की स्वीफ्ट कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 09 CR 3959 से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर निपानिया फंटा होकर के गरोठ तरफ जाने वाला है तुरन्त नाकाबंदी कर चैकिंग की जावे तो मादक पदार्थ तथा तस्कर को पकडने मे सफलता मिल सकती है। मुखबीर व्दारा दि गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ के निर्देशन मे एक टीम गठित कर मुखबीर व्दारा बताई गई सूचना के अनुसार तस्दीक एवम् कार्यवाही हेतु तत्काल टीम घटीत कर रवाना की गई जो निपानिया फंटे आम रोड पर नाकाबंदी कर मुखबीर व्दारा बताए हुलिए की एक काले रंग की स्वीफ्ट कार आती दिखी जिसे इशारे से एम्बुश मे लगे फोर्स को नाकबंदी करने हेतु बताया फोर्स व्दारा उक्त स्वीफ्ट कार MP 09 CR 3959 को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर उक्त कार के चालक व्दारा अपनी कार को पलटा कर भगाने का प्रयास किया जिसे बामुश्किल हमराह फोर्स की मदद से रोका गया जिसे रोक कर चेक करते नाम पता पुछते अपना नाम धर्मेन्द्र पिता ब्रजेश पाटीदार उम्र 25वर्ष निवासी रिछालाल मुंहा थाना दलोदा का होना बताया एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानो का पालन करते हुए धर्मेन्द्र के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार की तलाशी लेते उक्त कार के हेंडब्रेक के पीछे लगे आर्म रेस्ट को खोल कर के देखते उसमे एक सफेद रंग की प्लास्टीक की थैली मिली जिसमे 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक किमती 50 लाख रुपये की मिली जिसे मोके पर जप्त कि गई तथा आरोपी के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार किमती 7 लाख रुपये की जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तारी के कारणो से अवगत करवाया जाकर के विधिवत गिरफ्तार कर वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।