नीमच। नीमच जेतपुरा फंटे पर स्थित सोसायटी पर खाद वितरण किया जा रहा है। आज शनिवार को सोसायटी पर एक व्यक्ति खाद लेने के लिए पहुंचा। जब सेल्समैन मनीष नागौरी ने उसे खेत की पावती व अन्य दस्तावेज मांगे तो वह सेल्समैन से झगडा करने लगा। इसी दौरान आरोपी पप्पू पिता छोगालाल बांछडा निवासी निलकंठपुरा ने सेल्समैन पर हमला करदिया। सेल्समैन को चाकू से चोंटे आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।