मंदसौर। मंदसौर जिले की चंदवासा चौकी प्रभारी गौरव लाड के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड अभियान में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक खेत में बने बाडे में पुलिस ने सोमवार को दबिश दी, 11 पेटी अंग्रेजी शराब और 59 पेटी मसाला लाल की जब्त की है। मौके से आरोपी गोविंदसिंह पिता गुमानसिंह सौंधिया राजपूत निवासी भुंडिया फरार हो गया है। चौकी प्रभारी गौरव लाड ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जब्त शराब की कीमत करीब तीन लाख है।