गोली'बाज' भू माफिया दीपक वधवा के भाडे के टटू मचा रहे है गदर: जवासा चौराहे पर आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 22, 2022, 3:43 pm


नीमच। नीमच—मनासा मार्ग पर स्थित जवासा चौराहे पर बीते कुछ दिनों पूर्व गोली चलाने की घटना हुई थी, उस घटना पर कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए है। लोगों को गोली देकर बत्तीबाजी करने में माहिर भू माफिया दीपक वधवा द्वारा पाले गए भाडे के टटु इन दिनों जवासा चौराहे पर सक्रिय रहते है और अपनी अवैध गतिविधियो का ठिकाना जवासा चौराहे को बना दिया है। ये भाडे के टटू आस—पास वाले दुकानदारों को चमकाते है और मारपीट करते है। दुकानदारों से हफ्ता वसूली भी की जा रही है। जो पैसा नहीं देता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है, जिस दुकान पर ये भाडे के टटू सामान लेते है तो उसे पैसा भी नहीं देते है। बीते दिवस व्यापारी के साथ मारपीट हुई थी। आए दिन हो रही इस तरह की घटना को लेकर मंगलवार सुबह आक्रोशि लोगों ने जवासा चौराहे पर चक्काजाम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, इधर नीमच—मनासा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान भी पहुंच गए और ग्रामीणों का समर्थन दिया। नीमच सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। टीआई ने कहा कि इस तरह के गुंडे तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
——
भू माफिया दीपक वधवा ने की थी जवासा चौराहे पर फायरिंग और किसान के साथ मारपीट— मनासा क्षेत्र का बदनाम भू माफिया दीपक वधवा ने कुछ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को शराब—कवाब और कुछ पैसा देकर भाडे पर रख रखा है, जो आसपास की जमीनों पर नजरें रखते है और किसानों को धमकाते है। फायरिंग व मारपीट की घटना पर किसान ने नीमच सिटी थाने में आवेदन दिया था, लेकिन आज तक भू माफिया दीपक वधवा पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved