चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले में दो थाना पुलिस ने अलग—अलग कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकडा है, एक तस्कर कनेरा का रहने वाला है वहीं दूसरा मायरा घाटा का। दोनों खेप में करीब 15 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। तस्करी की पूरी चैनल तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है।
पहली कार्रवाई—
कनेरा थाना अधिकारी घेवरचंद ने बताया कि लक्ष्मीपुरा गांव में पुलिस गश्त लगा रही थी। इस दौरान श्रीपूरा जाट मार्ग पर एक बिना नंबर की पिकअप आती दिखी। गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो पिकअप के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी वापस घुमा कर भगा ले जाने लगा। पुलिस ने पिकअप को रोककर भागते हुए ड्राइवर को भी पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसमें 43 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। खोलकर देखा तो उसमें 798 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। ड्राइवर ने अपना नाम कनेरा निवासी पवन पुत्र शांतिलाल धाकड़ बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी कार्रवाई—
बस्सी थाना अधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मायरा घाटा निवासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर का डोडाचूरा पिकअप गाड़ी में भरकर ड्राइवर मायरा घाटा निवासी रतनलाल पुत्र मांगू गुर्जर मारवाड़ की ओर ले कर जा रहा है। रतनलाल उस पिकअप के आगे पीछे अलग-अलग नंबर की प्लेट लगी है। सूचना पर तुरंत पुलिस ने नाकाबंदी की। ड्राइवर को पुलिस जीप आते हुए दिखी तो उसने घाटे के नीचे पहले ही मोड़ पर पिकअप को रोक कर वहां से भाग निकला। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 37 कट्टे निकले। जब उनका तौल किया गया तो उसमें 744 किलो 400 ग्राम अफीम डोडाचूरा पाया गया।